
लॉकडाउन : दुकान खोलने पर पांच दुकानें सील
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 10, 2021
- 232 views
गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन कर रहा जद्दोजेहद
जगह-जगह पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपोर्ट
जगदीशपुर ।। लॉकडाउन व कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करके चोरी-छिपे अपनी दुकानदारी चला रहे लोगों की अब खैर नहीं। पिछले चार-पांच दिनों से प्रशासन के आंख में धूल झोंककर अपनी दुकानों चला रहे दुकानदारों को सोमवार को काफी महंगा पड़ा।
स्थानीय जगदीशपुर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ जयराम प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह व नगर अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे ने नगर पंचायत, जगदीशपुर का बाजार भ्रमण कर एक वस्त्रालय व हार्डवेयर समेत पांच दुकानों को सील कर दिया।
साथ ही गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। सूबे में पंद्रह मई तक लॉकडाउन लागू है। इसमें कुछ जरूरी प्रतिष्ठानों को छोड़कर सारी दुकानें बंद रखने का निर्देश है। बावजूद कुछ दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करने में जुटे हैं। कुछ तो अपनी सीमा ही पार कर रहे हैं। सोमवार को निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों पर संज्ञान ले त्वरित कार्यवाही करते हुए बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व मजिस्ट्रेट द्वारा नगर के केजीएन हार्डवेयर, प्रगति प्लाई हार्डवेयर, संतोष प्लास्टिक दुकान, श्री राम वस्त्रालय व आदित्य इंटरप्राइजेज को सील कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जिन भी दुकानों को सील की गई है। वे सभी दुकाने अगले आदेश तक बंद रहेगी। बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण करने की दिशा में प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। लोग चेत जाएं, अन्यथा करवाई की जाएगी।
बेवजह घूमने वालों की लगी क्लास
लॉक डाउन के अनुपालन कराने के लिए स्थानीय पुलिस दिन-रात गश्त लगा रही है। सोमवार को भी स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर और प्रखंड क्षेत्रों में गश्त लगाते रहे। गश्त के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों की जमकर क्लास ली गई। बीडीओ व सीओ ने लोगों को अनावश्यक रूप से नहीं भूलने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि आप सभी लोग लॉकडाउन का अनुपालन करें। पुलिस की सख्ती से सोमवार को भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला। सड़क की नजारा सुनी पड़ी रही।
रिपोर्टर