
लॉकडाउन का मुआयना करने रामगढ़ पहुंचे कैमूर एसपी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 11, 2021
- 623 views
रामगढ़ (कैमूर)।। मंगलवार दोपहर में कैमूर एसपी राकेश कुमार रामगढ़ पहुँचकर पूरे बाजार सहित देवहलिया बाजार में कई जगहों पर घूम कर स्थिति का लिया जायजा। इस संबंध में रामगढ़ थाना अध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी कुमार ऋषि राज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना क्षेत्र के सभी बाजारों और मुख्य सड़कों का भ्रमण किया जिसमें सरकार द्वारा निर्देशित लॉकडाउन के नियमों का पालन सही ढंग से हो रहा है कि नहीं इसका जायजा लिया जिसमें रामगढ़ क्षेत्र में कोई अनियमितता नहीं पाई गई सभी जगहों पर दुकानें बंद थी।और 11:00 बजे के बाद लोग सड़कों पर भी नजर नहीं आये है निरीक्षण के दौरान कैमूर एसपी के साथ मोहनिया एसडीपीओ मोहनिया एडिशनल एसडीएम रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित रामगढ़ थाना कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर