
राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद के प्रदेश प्रभारी बने डॉक्टर शाहबाज वारिस खान
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 13, 2021
- 651 views
जगदीशपुर से नासिर अंसारी अख्तर की रिपोर्ट
जगदीशपुर ।। राष्ट्रीय मुस्लिम परिषद के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इमरान बोखारी ने भोजपुर के वीर कुंवर सिंह नगरी जगदीशपुर के चर्चित समाजसेवी डॉक्टर शाहबाज वारिस खान को बिहार प्रभारी के पद पर मनोनीत किया। इस दौरान जहां इमरान बोखारी ने संगठन की मजबूती को लेकर प्रदेश प्रभारी बनाए गए वारिस खान को मुसलमानों के अधिकार के लिए जगह-जगह अपना योगदान देंगे। संगठन को मजबूत एवं धार धार बनाने सहित संगठन के संघात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में अपना योगदान करेंगे।
इस संदर्भ में पत्रकारों से रूबरू होते हुए वारिस खान ने बताया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के हिसाब से देश का मुस्लिम दलित से भी नीचा जीवन जी रहा है, जिसका मुख्य कारण सेकुलरिज्म के नाम पर मुस्लिमों से वोट लेकर मुस्लिमों को देश की मुख्य धारा से दूर किया है और अशिक्षा के अंधकार में धकेल दिया है। आज मुस्लिमों को दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक शिक्षा और हुब्बल वतनी की आवश्यकता है।
जहां कई लोगों ने डॉक्टर वारिस खान को बिहार प्रभारी के पद पर मनोनीत किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इमरान बोखारी सहित वारिस खान को लोगों ने बधाई दी। समाज के लोगों ने कहां की डॉक्टर वारिस खान आए दिन लोगों की खिदमत में रहते हैं और आगे भी समाज के हर वर्गों की समस्याओं को समाधान करेंगे।
बधाई देने वालों में असद वारिस खान डॉक्टर कबीरूद्दीन खान फ़हद वारिस खान चौधरी इसरार अहमद आरा शमीम अहमद आफताब खान हाकीम मिया कैफ़ी खान मोहरम मंसूरी वसीम खान सहित कई लोगों ने दी बधाई।
रिपोर्टर