घर के बच्चों का शिक्षा स्तर सुधारने में महिलाओं द्वारा उठाया गया कदम हो सकता है बेहद ही कारगर

भभुआ ( कैमूर ) ।। आज कैमूर जिला अन्तर्गत रामपुर प्रखंड के ग्राम बहेरी में बच्चो के बीच शिक्षा का अलख जगाने के लिए  युवा साहित्यकार शिक्षक उमेश कुमार गौतम और भोजपुरी गायक सह अभिनेता ओम प्रकाश दीवाना छोटे छोटे बच्चो के बीच पहुंच कर लोगो को संबोधित किया लोगो को संबोधित करते हुए उमेश कुमार गौतम ने कहा कि घर के बच्चों का शिक्षा स्तर को सुधारने में महिलाओं द्वारा उठाया गया कदम बेहद ही कारगर साबित हो सकता है इसलिए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर घर के महिला को आगे आना चाहिए और बच्चो के जीवन स्तर को सुधारने में मदद करना चाहिए ! ज्ञात हो कि कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बहेरी के नौजवानों द्वारा गरीब छात्रों को काफ़ी समय से निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है! इस नेक कार्य के लिए वहां के नौजवानों को प्रोत्साहित करने पहुंचे  भोजपुरी बिरहा जगत के सुप्रसिद्ध गायक ओम प्रकाश दीवानाऔर उमेश कुमार गौतम दोनो ने मिल कर छात्रों के साथ साथ शिक्षकों का भी मनोबल बढ़ाया और संस्थान को हर संभव मदद करने की वादा किया

वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताया कि महिलाएं पहल करें तो अपने बच्चों के अध्ययन अध्यापन पर नज़र रख उसके शिक्षा स्तर में सुधार कर सकती है चुकी गरीबी के कारण घर के पुरुष रोजगार के तालाश में ज्यादातर घर से बाहर ही रहते है इसलिए महिलाओं का जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। संबोधन के बाद  बाद छात्रों के बीच पठन सामग्री का वितरण  किया गया, उपस्थित ग्रामीणों में मुख्यरूप से ओमप्रकाश कुमार, सिकंदर कुमार, पप्पू कुमार व काफ़ी तदात में महिलाएं मौजूद रहीं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट