टीकाकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़, मचा अफरा तफरी का माहौल।

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड के अकोल्ही पंचायत सरकार भवन पर गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के चलते अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण हेतु लोगों के आधारकार्ड की फोटोकॉपी जमा कर पंजीयन करने लगे। इसी बीच किसीने किसीके आधारकार्ड की कॉपी फाड़ दी। जिसको लेकर लोग एक-दूसरे से बहस करने लगे। कोई टिका केंद्र के अंदर घुस टेबल पर रखे सिरिंज बिखेर दिया। जिसपर गुस्साए स्वास्थ्यकर्मियों ने टिका लगाना बन्द क्र दिया, और अपना सामान समेट जाने लगे। परन्तु कुछ प्रबुद्ध ग्रामीणों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के बीच बातचीत के बाद टिका लगाने का कार्य शुरू हुआ। पहले महिलाओं को टिका लगाने का निर्णय लिया गया। अभी टिका लगना शुरू ही हुआ था कि किसी बात को लेकर फिर हंगामा हो गया। इसके बाद टिका लगना बन्द हो गया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर रामकृष्ण सिंह ने बताया कि आपलोग पूछते रहिये और छापते रहिये। बुधवार को नुआंव में कैम्प लगा था, वहां भी यही हाल हुआ। स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगने पर सहयोग नही मिल पाता। स्वास्थ्यकर्मी झगड़े के बीच टिका लगाने को मजबूर हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी काम में सहयोग करना हमारी जिम्मेवारी है। हम सहयोग क्यों नहीं करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट