दुर्घटना में घायल के इलाज के लिए चंदा वसूल कर लोग मानवता का कर रहे मिसाल पेश

कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

रामगढ़ (कैमूर) ।। रामगढ़ मोहनिया पथ पर पतेलवा के समीप सड़क हादसे में गोड़सरा गांव के 4 लोगों में 3 लोगों को हो गई थी मौत वहीं एक घायल सुदामा उर्फ शिवम चौधरी बुरी तरह घायल जिसको अनुमंडल अस्पताल से रेफर किया गया वाराणसी में चल रहा इलाज वही घायल के इलाज के लिए गोड़सरा गांव सहित अन्य गांव के युवा भी चंदा वसूल मानवता का मिसाल कर रहे हैं पेश वहीं आज दिया गांव में युवाओं ने घायल के इलाज के लिए चंदा इकठ्ठा किया मौके पर सानू सिंह जय सिंह आनंद सिंह दीपक सिंह अमित बबूचन गोविंद पाण्डेय संजय यादव राहुल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट