कोविड-19 के वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में कोताही न बरतें जिलेवासी : डीआईओ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 17, 2021
- 302 views
- दूसरी डोज के लिए लोगों के बीच उदासीनता की पड़ताल करेंगे फ्रंटलाइन वर्कर, कारणों को करेंगे चिह्नित
बक्सर, 17 अगस्त | जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का कार्य चल रहा है। शहरी के साथ साथ ग्रामीण इलाक़ों में लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। इसके लिए वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण सत्र स्थलों का संचालन कर वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जा रही है। लेकिन, अभी भी टीकाकरण की राह में कुछ बाधाएं सामने आ रही हैं, जिसके कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति के अधिकारी थोड़ी चिंता में हैं। जिले में फिलवक्त पहली डोज के लिए लोग उत्साहित तो दिख रहे हैं, लेकिन दूसरी डोज के लिए लाभुकों में थोड़ी उत्साह की कमी देखी जा रही है। जिसे दूर करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य समिति के अधिकारी मंथन करने में लगे हुए हैं। ताकि, जल्द से जल्द पहली डोज ले चुके लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा सके।
पहली डोज के बाद खुद को सुरक्षित मान लेना है बड़ी भूल :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, पहली डोज लेने के बाद कोई लाभुक अगर खुद को कोरोना से सुरक्षित मान लेता है, तो यह बड़ी भूल होगी। कोई भी लाभुक कोरोना से तभी सुरक्षित हो पाएगा, जब वह वैक्सीन की दूसरी डोज भी समय पर ले लें। कोविड-19 की दूसरी खुराक के दो सप्ताह बाद सुरक्षा के लायक एंटीबॉडी विकसित होती है। उन्होंने बताया, 16 अगस्त की शाम तक जिले में कुल 420125 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जिनमें अब तक 77080 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। हालांकि, इसके कई कारण हो सकते हैं। जिनको चिह्नित करने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया गया है। ताकि, उन मूल कारणों का पता लगाया जा सके, जिसके कारण लोग दूसरी डोज समय पर लेने में हिचक रहे हैं।
18 से 45 वर्ष के 213990 लाभुक ले चुके हैं पहली डोज :
जिला प्रतिरक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 4,97,205 डोज दिए गए हैं। इनमें 77,080 दूसरी डोज भी शामिल है। आंकड़ों पर गौर करें तो, 6394 हेल्थ वर्कर्स ने पहली और 5031 ने दूसरी डोज ले ली है। वहीं, फ्रंट लाइन वर्कर्स में 6433 ने पहली और 3344 ने दूसरी डोज ले ली है। इसके अलावा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के 2,13,990 लाभुकों ने वैक्सीन की पहली और 12541 लाभुकों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। साथ ही, 45 से 60 वर्ष तक के 107860 लोगों ने पहली तथा 26447 ने दूसरी डोज ले ली है। इन सब के बीच 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभुकों की बात की जाए, तो 85494 ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, जिनमें 29717 लोगों ने दूसरी डोज ली है। शेष बचे हुए लाभुक अभी भी दूसरी डोज से वंचित हैं ।
रिपोर्टर