रामगढ़ में चुनाव का घोषणा होने के साथ प्रत्याशी लगा रहे अपना दमखम

कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह


रामगढ़ कैमूर ।। चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही सभी प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने में जुट गए कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के पद हेतु महिला प्रत्याशी रिंकी सिंह ग्राम इसरी  द्वारा विभिन्न जगहों पर चुनाव को लेकर अपने पक्ष में मतदान करने का आशीर्वाद मांगा आज आशीर्वाद यात्रा के दौरान महिला प्रत्याशी रिंकी सिंह पति विनीत सिंह के द्वारा रामगढ़ से सटे बांदीपुर पेट्रोल पंप से महिला प्रत्याशी रिंकी सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा देवहालिया बाजार तथा मसारी में जनसंपर्क करने हेतु दिन के 2:00 बजे प्रस्थान किया गया देवलिया पहुंचते-पहुंचते उनके समर्थकों की भिंड इतनी बढ़ गई कि समर्थकों की संख्या हजारों में हो  गए  एक जगह से दूसरी जगह घूमते हुए महिला प्रत्याशी ने अपने पक्ष में वोट मांगा उन्होंने कहा कि आप एक ऐसी महिला को चुने जो आपके सुख दुख में हमेशा शामिल रहे न। की घर में बैठकर चौका बर्तन करें और उनके जगह पर उनके पति राज करें आप अगर आपने आशीर्वाद मुझे देते हैं तो मैं आपके दुख सुख में हमेशा शरिक  रहूंगी और कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगी करोना कॉल में मृत व्यक्तियों को भी उनके द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई महिला प्रत्याशी ने नवरात्र शुरू होने का साथ ही  उन्होंने कामना किया कि सभी लोग मां के आशीर्वाद से स्वस्थ एवं सुखी रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट