अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़सरा गांव के समीप पंडित दीनदयाल गया रेलखंड पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के अदसण गाँव  निवासी गजानंद यादव का पुत्र बताया जा रहा हैं। युवक किसी कार्य से खड़सरा गांव गया हुआ था वहीं युवक अपने कान में हेडफोन लगाकर जैसे ही रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था कि अचानक तेज गति से आ रहीं अज्ञात ट्रेन ने युवक को अपने चपेट में लें लिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना इतना जबरदस्त था कि रेलवे ट्रैक पर युवक के चिथड़े उड़ गए थे। वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचना दिया गया। घटना की सूचना मिलतें ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट