
अमेठ पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी प्रमिला देवी ने कराया नामांकन दाखिल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 05, 2021
- 499 views
तरुन कुमार सिंह की रिपोर्ट
मोहनियां (कैमूर)।।अमेठ पंचायत के सभी चाचा चाची भाई बहन के दिल दिमाग में छाने वाली पहली बीडीसी प्रत्याशी प्रमिला देवी ने अपने कर्मठता के बल पर आमेठ पंचायत के सभी लोगों के दिल दिमाग में प्रमिला देवी छाई हुए हैं प्रमिला देवी का कहना है की अमेठ पंचायत अंतर्गत जो कोई काम पहले बीडीसी प्रत्याशी नहीं किए हैं उस काम को मैं जनता का सहयोग मिला तो मैं सभी प्रकार से उस काम को अपने पंचायत अंतर्गत लाने का प्रयास करूंगी मेरी सोच है कि मैं अपने पंचायत अंतर्गत सभी माताओं बहनों को शौचालय पेंशन नल जल योजना का पानी जहां जो काम नहीं हुआ हो उस काम को जनता का सहयोग मिला तो अवश्य मैं करके दिखाऊगी
रिपोर्टर