मां मुंडेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 06, 2021
- 998 views
कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह
भभुआ (कैमूर)।। देश के अति प्राचीन आदि शक्ति के रूप में विख्यात माता मुंडेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर धार्मिक न्यास समिति की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आदि शक्ति मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए इस बार अधिक भीड़ होने की उम्मीद है। इसको लेकर धार्मिक न्यास की तरफ से सभी व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था कर ली गई है। मां मुंडेश्वरी मंदिर जाने वाले मार्ग सीढ़ी व सड़क दोनों की सफाई कराई जा रही है। मां मुंडेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। गाइडलाइन के तहत सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहन कर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी का अनुपालन हर हाल में करना होगा। बता दें कि सात अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इसको लेकर मां मुंडेश्वरी मंदिर में भव्य तैयारी की गई है।
रिपोर्टर