
चुनाव के दौरान रोज हि पकड़े जा रहे शराब तस्कर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 21, 2021
- 357 views
12 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
रामगढ़ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर ।। थाना क्षेत्र के पैकवली गांव से शुक्रवार की रात करीब 11बजे 12 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के पैकवली गांव निवासी राम प्रसाद यादव के पुत्र बुटन यादव है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आर.के यादव ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिली की पैकवली गांव में शराब के कारोबारी हो रही है।सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने 12 बोतल शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अभियुक्त के पास से 180 ml टीयून टावर 10 पीस व 8 पीएम 180ml का दो पीस ट्रेटा पैक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर