मुखिया की सदस्यता जांच करके निरस्त करने हेतु 3 प्रत्याशियों के द्वारा दिया गया आवेदन




नैहर की जाति के जगह ससुराल का पति के ही जाति को लगाकर चुनाव में जीत हासिल करने का आरोप।



नोनार पंचायत में चुनाव लड़ी तीन महिलाएं गुजराती देवी मिनता देवी तथा संगीता देवी के द्वारा  दिया गया आवेदन 




रामगढ़ कैमूर


 रामगढ़ में बीते 24 नवंबर को चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठना चालू हो गया है  ताजा मामला नोनार पंचायत का है जीती हुई प्रत्याशी बंदना कुमारी पर यह आरोप प्रत्याशियों के द्वारा लगाया गया है कि नोनार पंचायत की मुखिया प्रत्याशी वंदना कुमारी के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों को दखल अंदाजी करके फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षण का लाभ लेकर सुरक्षित सीट पर जीत हासिल की हैं।  इसके आलोक में नोनार  पंचायत के प्रत्याशियों के द्वारा जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी क्या है 6, 12 ,2021 को जांच के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन कर्ता के अनुसार बिहार गजट सामान्य प्रशासन विभाग 1515, 83, 2021 परिपत्र संख्या 3025, दिनांक 11, 9 ,2007 में स्पष्ट है कि व्यक्ति विशेष के जाति का निर्धारण उसके पिता के जाति से होगा वही आवेदन कर्ता के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य के बाहर से निर्गत जाति प्रमाण पत्र बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए आरक्षण पद हेतु मान्य नहीं होगा।  राज्य निर्वाचन आयोग पत्र संख्या 30, 224 ,,2021 34 17दिनांक 1 ,9, 2021 के आलोक में एससी एसटी के आरक्षित पद पर बिहार आम निर्वाचन में बिहार के बाहर की जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं होगा।  इसी बात का जिक्र आवेदक के द्वारा जिला अधिकारी को दिए गए आवेदन में दर्शाया गया है।  वही चुनाव लड़े पूर्व प्रत्याशियों का कहना था यह है कि बंदना कुमारी मुखिया पंचायत नोनार राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपना सही दस्तावेज का जाति प्रमाण पत्र छिपाकर फर्जी जाति अपने ससुराल ग्राम इसरी ब्लॉक रामगढ़ जिला कैमूर बिहार से बनवा कर आरक्षण कोटि का लाभ लेकर एससी एसटी सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की है।  जबकि वह अनिल राम माता चंदा देवी ग्राम बाक्सडा ब्लॉक भदौरा थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश की पुत्री बताई गई है।  जबकि उनका विवाह ग्राम इसरी पंचायत नोनार  में जितेंद्र कुमार गौतम के साथ हुआ है और प्रत्याशियों के द्वारा और बातों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उनकी जाति प्रमाण पत्र उनके ससुराल का लगा है।  लेकिन जाति प्रमाण पत्र पिता के आधार पर नईहर का मान्य होता है ।आवेदन कर्ताओं में दूसरे नंबर पर 400 मत से पीछे गुजराती देवी ग्राम छेवरी तथा मिनता देवी एवं तीसरी प्रत्याशी संगीता देवी के द्वारा जिला अधिकारी से इस मामले को लेकर जांच का गुहार लगाया गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट