
सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दुर्गावती बाजार में हुए उपस्थित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 16, 2021
- 458 views
दुर्गावती कैमूर ।। प्रखंड के दुर्गावती बाजार के पास रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा किसानों की धान खरीदारी को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सुधाकर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता एन एच 2 पर चक्का जाम कर दिए विधायक के द्वारा अपने प्रदर्शन के दौरान सरकार से किसानों का उचित मूल्य पर धान खरीदने का मांग किया गया साथ ही साथ खाद की उपलब्धता को लेकर भी उन्होंने सरकार से मांग किया है । बताते चलें कि दिन बृहस्पतिवार को राम गढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दुर्गावती बाजार में उपस्थित हुए जहां पर किसानों की धान की खरीदारी एवं खाद की उपलब्धता को लेकर एन एच 2 को 1 घंटे तक जाम किया गया । प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से किसानों की धान की खरीदारी एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का मांग किया गया। इस मौके पर रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गावती सोनू कुमार, संजय सिंह, पिंकू सिंह, सावठ पंचायत के मुखिया गुड्डू सिंह, पंकज दुबे, इरफान खान, राजेंद्र प्रजापति, बृजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर