वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकर जिला पदाधिकारी द्वारा कोरोना को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखतें हुए बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिसमें  कोरोना वायरस जनित महामारी की तीसरी लहर को देखतें हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरश:अनुपालन करनें हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा टेस्टिंग में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा 8 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित होंने वाले मेगा कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु अपील की हैं। सभी हाईस्कूलों ( सरकारी /प्राइवेट) में कैंप के जरिए 15 से 18 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा। नगर परिषद,भभुआ एवं नगर पंचायत,मोहनिया में वार्डवार टीम गठित कर 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करनें हेतु निर्देशित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थि रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट