
रेलवे परीक्षार्थियों के बिहार बंद के समर्थक में उतरी राजद,भाकपा मालें,भभुआ एकता चौक को किया जाम,आवागमन हुआ बाधित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 28, 2022
- 458 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में जहाँ आज रेलवे और एनटीपीसी के रिजल्ट के बाद बिहार में छात्रों के उग्र प्रदर्शन जारी हैं आज बिहार बंद को लेकर बिहार के कई जिलों में छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन आगजनी किया गया,उसी कड़ी में आज भभुआ एकता चौक पर छात्रों के समर्थन में राजद और भाकपा मालें ने धरना प्रदर्शन,सड़क जाम और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भभुआ थानें में गिरफ्तारी दिया। आपको बताते चलें कि वहीं एन एच दो पर भी राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क को जाम कर जमकर बिहार और केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे बाजी किया। जब कि रेलवे ने अपनी गलती को सुधार कर 3 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट देने साथ ही रेलवे ग्रुप डी में सिंगल परीक्षा का एलान किया हैं,उसके बाद भी छात्रों के प्रदर्शन जारी हैं,छात्रों के आंदोलन में अब राजनीतिक दल शामिल हो रहीं हैं। बता दें कि राजनीतिक दलों का कहना हैं कि छात्रों और जो प्राथमिकी दर्ज हुई है उसे सरकार वापस ले,और छात्रों पर बेवजह कार्रवाई करना बंद करे,वहीं भभुआ के राजद विधायक भरत बिन्द ने बताया कि रेलवे छात्रों पर सरकार कार्रवाई करना बंद करे प्राथमिकी वापस ले,छात्रों की मांग पूरी करें ।
रिपोर्टर