20 वर्षीय युवक की ओवरब्रिज से गिरकर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट 


दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दीनदयाल गया रेलखंड पर सावठ  गेट के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर मंगलवार की देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई । जिससे बाइक सवार ओवर ब्रिज के नीचे गिर गया । घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों के द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । लेकिन इलाज कराने के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में ही युवक ने  दम तोड़ दिया। मृतक युवक चैनपुर के जगरिया गांव निवासी शिव नारायण तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र धर्मजीत कुमार बताया जा रहा है। युवक सावठ गांव मे  अपने रिश्तेदारी के यहाँ  श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए आया हुआ था। वहीं, श्राद्ध कर्म संपन्न होने के बाद युवक शाम को अपने गांव  के लिए जा रहा था। तभी  सावठ गेट के रेलवे ओवर  ब्रिज पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद युवक रेलवे ओवर ब्रिज से  लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। जिससे उसके सर में गंभीर रूप से चोट लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा  इसकी सूचना घायल युवक के परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचे जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट