
शराब विनष्टीकरण को लेकर अंचलाधिकारी ने क्या कहा जाने इस खबर मे
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 06, 2022
- 411 views
दुर्गावती कैमुर से पिन्टू तिवारी कि रिपोर्ट
दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना परिसर में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को 4 बजे शाम अलग-अलग तीन मामलों में जप्त 154. 4 लीटर देसी व अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया । बता दें कि कैमूर जिले मे काफी मात्रा मे शराब बरामद किया जा रहा है जिसे देखते हुए थाने मे ही शराब को नष्ट किया जा रहा है । इसी क्रम मे दुर्गावती थाना परिसर में शनिवार को शाम 4 बजे 3 कांडों में जप्त 154. 4 लीटर शराब को नष्ट किया गया। यह शराब अलग-अलग 3 मामलों में जप्त किया गया था। इस संबंध में अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अलग-अलग तीन मामले में 154. 4 लीटर शराब जप्त किया गया था जिसे आज थाना परिसर में नष्ट किया गया।इस मौके पर अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह ,थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी नितेश कुमार उपस्थिति रहे ।
रिपोर्टर