बैंक, ब्लॉक, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल,जैसे जगह पर अपना भरपूर योगदान दिया

रामगढ़ कैमुर ।। कैमूर जिले के  प्रखंड मुख्यालय  रामगढ़ के रहने वाले समाजसेवी जलालुद्दीन कुरैशी उर्फ सलमान एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और उनके पिता मरहूम असगर कुरेशी जिनका देहांत 2019 में हुआ था उसके बावजूद भी जलालुद्दीन कुरेशी छात्र हित में 3 वर्ष सेवा करने के बाद ग्राम भारती महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव लड़ा 2018 में उसके बाद से ही लगातार बैंक, ब्लॉक, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल,जैसे जगह पर अपना भरपूर योगदान दिया जिसका जितना हुआ खुद से ही मदद करने का भावना ईश्वर ने बचपन से ही दिया है बताते चलें कि एक ऐसे युवा हैं जिन्हें समाज से बहुत लगाव रहता है हर वक्त समाज के लिए चिंतित रहते हैं और सोचते है कि हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं का नामांकन कैसे हो कि वे लोग आस-पास में ही अपनी पढ़ाई पूरी करें कैसे उनको रोजगार मिले ताकि कहीं देश-विदेश ना जाने की नौबत पड़े कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करें और समाज को कैसे बदला जाए इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं बताते चलें की नगर पंचायत रामगढ़ से चेयरमैन के भावी उम्मीदवार के रूप में चुनाव में शामिल हो रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट