नगर परिषद् के द्वारा चयनित प्रारम्भिक प्राथमिक शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन विभाग द्वारा अभी तक नहीं हुआ सुनवाई

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के भभुआ नगर परिषद के द्वारा चयनित प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षकों का लगभग 6 महीने से वेतन नहीं मिल रहा हैं। आपको बता दें कि बार बार आवेदन देने पर भी अभी तक विभाग की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया। जिससे इन शिक्षकों में खासा नाराजगी देखने को मिल रहीं हैं। क्योंकि यें शिक्षक पूरी तरीके से अपने वेतन पर ही निर्भर रहतें हैं। वहीं जानकारी देते हुए शिक्षकों ने बताया कि लगभग 6 महीने हो गए लेकिन अभी तक वेतन नहीं आया हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वेतन नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी हैं। जहां वेतन से ही पूरे परिवार का भरण पोषण होता हैं। यहां तक कि बच्चे का पढ़ाई का फीस घर का किराया राशन से लेकर दवाई तक वेतन पर ही निर्भर रहा जाता हैं। वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि इन शिक्षकों का राशि भुगतान पटना विभाग के द्वारा किया जाता हैं। जो इनके द्वारा जानकारी देने पर सभी प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षकों का वेतन के लिए री एलॉटमेंट भेज दिया गया हैं। जो विभाग द्वारा आदेश आएगा इन शिक्षकों को जानकारी दें दी जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट