
खरीगावा में बीती रात अचानक आग लगी दो भैंस झुलसि साथ हि घर हुआ जल के राख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 13, 2022
- 663 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। कैमूर जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत खरीगाव में विती रात अचानक आग लगी से दो भैंस झूलस गई और घर जलकर राख हो गया बता दें कि भूपेदर कुमार भारती के घर में अचानक आग लगा जहां आग लगने की खबर पर लोगों की गांव में भिड़ हो गया जहां किसी तरह दो जानवरों को जिंदा बचा लिया गया लेकिन भैस का चमड़ा झुलस गया गरीब भूपेंदर कुमार भारती का कहना है कि उसमें मेरा लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया इसका मुआवजा मिलना चाहिए इसके मुआवजा के लिए कल सोमवार को चैनपुर प्रखण्ड में अंचला धिकारी को औगत कराएगाचैनपुर पुलिस ने एक जमीनी विवाद मारपीट मामला में कैमूर के मझुई पंचायत के पर्वतपुर से चार दिन पहले हुए मारपीट में एक अधेड़ जगदीश राय को पुलिस गिरफ्तार कर के न्याय हीरासत में भभुआ जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर