टहलने गयी महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

 दुर्गावती से संवाददाता  पिंटू तिवारी की रिपोर्ट 

कैमूर ।। दुर्गावती   थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के समीप पंडित दीनदयाल गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक  45 वर्षीय महिला की  मौत हो गई। मृतक महिला  उर्मिला देवी पति ठाकुर मल्लाह उम्र 45 वर्ष ग्राम बहेरा थाना दुर्गावती जिला कैमूर की बतायी जा रही  है ।


बताते चलें कि उर्मिला देवी सोमवार को प्रात: काल अपने घर से  टहलने के लिए निकली हुई थी की  रेलवे ट्रैक को पार करते समय  अचानक  ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही  मौत हो गई।  स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दिया गया सूचना  मिलते ही परिजनों मे  कोहराम मच गया । वही लोगो के द्वारा इस घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दिया गया ।

 घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गावती  पुलिस  मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के  लिए  सदर अस्पताल  भभुआ भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट