24 घंटा बाद तलाब से मिला अधेड़ का शव

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। खबर चैनपुर थाना क्षेत्र के दुल्हरा गाँव में स्नान करने के दौरान एक 56 वर्षीय अधेड़ की पोखरा में डूबने से मौत हो गयी । जिसका शव 24 घण्टा के बाद मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया । घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दिया गया । जहा पुलिस ने पहुँच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर के दुल्हरा गाँव में गंगा बिन्द बुधवार को स्नान करने के लिए गाँव के ही पोखरा पर गये थे । जहाँ कि  नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गये । जिनका कल काफी खोजबीन हुआ लेकिन कल नही मिले। जहा आज  गुरुवार को उसी पोखरा से बड़ी मसक्क्त से उनका शव बरामद किया गया । शव को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गयी । और लोग देखने के लिए पूरा हुजूम उमड़ पड़ा  सबकी आॅखे नम हो रही थी । जबकि मृत के पुत्र  धर्मेन्द्र बिन्द ने चैनपुर थाना में एक आवेदन दिया है। घटना का प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिस पर करवाई कर न्याय का माँग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट