अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर कार्यक्रम का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के लिच्छवी भवन,भभुआ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया विधिवत गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी,कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संबोधित करतें हुए सभी का स्वागत किया गया। जिसमें कहा गया कि महिलाए शिक्षा,रोजगार इत्यादि कार्यों में आगे बढ़ रही हैं। यें बहुत गर्व की बात हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित गणमान्य महिलाओं द्वारा नारीसशक्तिकरण विषय पर विचार एवं अनुभव साझा किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस,महिला विकास परियोजना,जीविका,मतदाता जागरूकता आइकॉन,पीडब्ल्यूडी आईकॉन, शिक्षा विभाग,कला एवं संस्कृति, खेल एवं पुलिस विभाग से संबंधित महिलाओं को उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि बच्चियों की पढ़ाई एवं जागरूक करनें हेतु प्रेरित किया जाएं। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता,निदेशक डीआरडीए,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई जिला शिक्षा पदाधिकारी इत्यादि लोग उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट