थानेदार के दुर्व्यवहार से पत्रकारों में रोष

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के दुर्गावती थानें के नए थानेदार राजीव रंजन द्वारा इन दिनों पत्रकारों के साथ हद से ज्यादा अभद्र व्यवहार किया जा रहा हैं जिससे पत्रकारों में काफी रोष हैं मंगलवार की घटना ने पत्रकारों के समक्ष समाचार संकलन करनें में एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी हैं दरअसल एक दैनिक अखबार के पत्रकार पिंटू तिवारी मंगलवार को समाचार संकलन करने के लिए दुर्गावती थानें में जैसे ही पहुंचें दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन उन पर आगबबूला हो गए और उनकी मोबाइल तक छीन लिए और बोले कि बगैर मेरे इजाजत के पत्रकारों को थाने में नहीं आना हैं। नहीं तो जेल भेज दूंगा हालांकि बाद में थानेदार ने मोबाइल उनकी वापस कर दी थाना अध्यक्ष के इस अभद्र व्यवहार से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त हो गया हैं पिंटु तिवारी ने बताया कि थानें के अंदर एक लाइन होटल संचालक की थानेदार द्वारा पिटाई की जा रहीं थी उसी वक्त हम समाचार संकलन करनें के लिए थाने में पहुंच गए और हमें देखतें ही  थानेदार आग बबूला हो गए पत्रकारों का कहना हैं कि इस तरह का दुर्व्यवहार अभी तक दुर्गावती थानें में किसी थानेदार द्वारा पत्रकारों के साथ नहीं किया  था ऐसे मामलें में कैमूर एसपी को संज्ञान लेना चाहिए क्या कहतें हैं थानेदार-थाना अध्यक्ष राजीव रंजन से पूछें जानें पर बताया कि थानें में घूसकर वें फोटो लें रहें थें उनको कौन अधिकार दिया थानें मे घूसकर फोटो लेने का थानें में जिस काम से आते हैं। उतना ही मतलब रखें अनावश्यक काम से मतलब मत रखें इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से पूछें जानें पर कहा कि उनके ब्यूरो चीफ से बात कर पता करवाते हैं क्या मामला हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट