
टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाया जा रहा अभियान : डॉ. श्रीनिवास
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 16, 2022
- 286 views
• 2025 तक यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर इटाढ़ी पीएचसी में बैठक का हुआ आयोजन
• टीबी ट्यूजडे के तहत अब हर मंगलवार को लोगों को किया जायेगा जागरूक
बक्सर ।। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 तक देश को पूरी तरह टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसकी प्राप्ति के लिए जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को इटाढ़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय ने की। उन्होंने बताया कि 24 मार्च तक टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि, लोगों को टीबी के संबंध में जागरूक किया जा सके। वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को पीएचसी स्तर पर #टीबी ट्यूजडे मनाया जायेगा। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हैशटैग (#) के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे जन-जन तक इस मुहिम की जानकारी पहुंच सके। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जायेगा। ताकि, टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। प्रशिक्षण में प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक प्रकाश दुबे, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार के अलावा सीएचओ व एएनएम शामिल रहीं।
टीबी दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन :
स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद राय ने बताया, टीबी रोगियों की पहचान व इलाज को लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। विश्व टीबी दिवस पर जिला से लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि समय पर रोगी की पहचान संभव हो सके। इसके अलावा अस्पतालों में नियमित रूप से संचालित ओपीडी में साधारण लक्षण दिखने पर रोगी को टीबी संबंधी जांच के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया, विश्व टीबी दिवस के अवसर पर स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, स्लोगन लेखन, दीवार पेंटिंग आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों में टीबी के प्रति जानकारी बढ़ाई जा सके।
अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहभागिता पर बल :
सीनियर टीबी सुपरवाइजर इंदु कुमारी ने बताया, टीबी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब जमीनी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये अब संभावित स्थानों को चिह्नित करते हुए सघन रोगी खोज अभियान संचालित किये जायेंगे। इसके अलावा सामूहिक सहभागिता से टीबी उन्मूलन के सपने को साकार करने का प्रयास किया जायेगा। अभियान के तहत महिलाओं की भागीदारी बढ़ने के लिए उनके साथ बैठक कर टीबी के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही, समुदाय स्तर पर लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों व धर्मगुरुओं को भी अभियान में शामिल किया जायेगा। जिससे ग्रामीण स्तर पर लोगों को टीबी के संबंध में जागरूक किया जा सकेगा।
रिपोर्टर