थाना परिसर में हुआ शांति समिति का बैठक साथ ही आग पर काबू पाने की दी गई जानकारियाँ

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा (कैमूर) ।। कुदरा थाना परिसर में गुरुवार को नूतन वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा व श्री राम नवमी पूजा के मद्देनजर प्रखंड के शासनीक व प्रशासनिक  पदाधिकारीयों के संयुक्त नेतृत्व में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुदरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार द्वारा किया गया।उपस्थित पदाधिकारियों के साथ अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार द्वारा गर्मी के मचलती तापमान को देखते हुए, लोगों को जागरूक किया गया की आग पर कैसे काबू पाएं। नूतन वर्ष व चैत्र नवरात्रि पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जिन जगहों में शांति ध्वज घुमाया जाता है प्रशासन को सूचित करते हुए बहुत ही शांति और सौहार्द पूर्वक घुमाया जा सकता है।प्रशासन का सहयोग रहेगा। किसी भी तरह का अश्लील गाना सख्त वर्जित रहेगा। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखा जाएगा किसी भी तरह के संदेहास्पद स्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचित किया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा असमय बढ़ती हुई गर्मी की तपिश को देखते हुए चिंता व्यक्त किया गया।  उपस्थित सज्जनों को जागरूक करते हुए,बताया गया कि फसल कटने के बाद फसल के डंठल को न जलाएं। इससे वातावरण तो प्रदूषित होता ही है आगजनी की संभावना के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति भी क्षीण हो जाता है। हवा बहने के समय भूलकर भी आग ना जलाएं, जलते हुए माचिस के तिल्ली एवं सिगरेट-बिडीँ के टुकड़े को जहां-तहां ना फेंके। अगर कहीं भी शॉर्ट सर्किट से आज लगता है तो आसपास के सभी मशीनों को चालू कर ग्रामीणों की सहायता लेते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करें। मोहनियाँ अग्नि शामनालय विभाग कुदरा क्षेत्र अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार द्वारा आग लगने से बचाव के लिए बताया गया कि पुंस की झोपड़ी पर मिट्टी लेप करें।खाना पकाते समय बगल में दो बाल्टी पानी रखें। जहां तक संभव हो खाना खुले में सुबह 9:00 बजे से पहले शाम 6:00 बजे के बाद बनाएं। थ्रेसर मशीन के पास दो ड्राम पानी अवश्य रखें। काम खत्म होने के बाद गैस रेगुलेटर बंद रखें। बिजली का अनाधिकृत उपयोग ना करें। अधिकृत रूप से बिजली के मीटर से कनेक्शन करें। नंगी तारों का उपयोग ना करके प्लग साकेट का इस्तेमाल करें। घर से जाते समय सभी बिजली के उपकरण बंद कर दें। अनाधिकृत सिलेंडर का प्रयोग रोके अधिकृत एलपीजी सिलेंडर खरीदें इस्तेमाल के बाद रेगुलेटर बंद कर दें। पटाखे आदि ना चलाएं यह ज्वलनशील है, और खतरनाक आग का कारण हो सकता है। आग पर काबू पाने के लिए बालू भी बहुत सहायक होता है। बिजली के तारों के नीचे झुग्गी झोपड़ी ना बनाएं यह खतरनाक हो सकता है ।रेग्युलेटर वगैरह में अकस्मात आग पकड़ने पर भीगे हुए जूट की बोरी का प्रयोग करें इत्यादि सलाह देते हुए जागरूकता के लिए जागरूकता विज्ञापित पंपलेट व पोस्टर बांटा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट