
इलाहाबाद के कुख्यात अपराधी की गोलियों ने भूनकर हत्या
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 21, 2018
- 2103 views
सत्यवेन्द्र यादव आजाद
इलाहाबाद । इलाहाबाद के कैंट इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में कुख्यात अपराधी नीरज वाल्मीकि पर बम और गोलियों से हमला कर करके उसकी हत्या कर दी गई हमलावर पहले से पंडाल में घात लगाए थे जैसे ही नीरज पंडाल में दाखिल हुआ उस पर बम फेक कर हमला कर दिया गया और फिर गोली मार दी गई जिससे नीरज की मौत हो गई नीरज वाल्मीकि कुख्यात अपराधी था उसके ऊपर कइ हत्या अपहरण लूट डकैती और रंगदारी के दो दर्जन मामले दर्ज है साल 2008 में निरज ने इलाहाबाद के कचहरी डाकघर में भी हमला करके डकैती की कोशिश की थी जिसमे एक गार्ड की मौत हो गई थी नीरज वाल्मीकि अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भी गुर्गा था जिसने मुम्बाई में भी कई आपराधिक वारदात की थी नीरज इलाहाबाद के नैनी सेंट्रल जेल से भी हत्या की सुपारी लेकर मर्डर कराता था नीरज पर हमले की पूरी घटना दुर्गा पूजा पंडाल में लगे सी सी वी में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकटा है कि किस तरह पहले उस पर बम फेंका गया और धुवे का फायदा उठा कर बदमाश भाग निकले पुलिस सीसीटीवी को कब्जे में लेकर बदमाशो का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है। नीरज वाल्मीकि कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था पुलिस इसे गैंगवार मां न रही है हालांकि पुलिस खुले तौर पर ये नही बता रही कि ये छोटा राजन गिरोह से भी जुड़ा था जबकि मुम्बई में काला घोड़ा शूट आऊट में भी इसका नाम आया था पुलिस के मुताबिक इसकी दुश्मनी के आधार पर जाच होगी और हत्यारे जल्द ग्रिफ्तार किये जायेंगे
रिपोर्टर