रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मनाया गया आजादी का 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव दिवस के रूप में

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा रेलवे स्टेशन के सामने दिनांक 27.07.2022 दिन बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल सासाराम द्वारा, कुदरा रेलवे स्टेशन पर आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। डीडीयू मंडल से रवाना हुई बस जिस पर डिजिटल टीवी डिस्पले 3D लगाकर आम लोगों को दिखाया गया। तथा साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के सजी-धजी बैंड के साथ देश भक्ति धुन बजाकर आम जनता के बीच, देशभक्ति की भावना को और जागृत किया गया। उपस्थित सभी लोगों द्वारा देशभक्ति से सराबोर होकर ताली बजाते हुए रेलवे सुरक्षा बल के इस विशेष पहल को सराहा गया। साथ ही बैंड की मधुर धुन पर तालियों के साथ देशभक्ति गानों पर नृत्य भी किया गया।मौके पर स्टेशन अधीक्षक उमाशंकर सिंह, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत साथ उपनिरीक्षक डीएस राणावत, विक्रम देव सिंह सहायक उपनिरीक्षक आर के पांडे, साधु शरण,जय वीर सिंह,कैसर जमाल खान, देवेंद्र सिंह,आरके कनौजिया आदि मौजूद रहें। डिजिटल डिस्प्ले टीवी व बैंड पार्टी कुदरा खुरमाबाद शिव सागर कुमहऊं में प्रदर्शन करते हुए सासाराम पहुंची।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट