भूमि विवाद में दो पक्षों में टकराव एक की हालत गंभीर

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत खरेन्दा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बढ़ा टकराव, चचेरे भाई के उपर गढा़से से किया वार एक की हालत गंभीर। मिली जानकारी के अनुसार खरेंदा ग्राम वासी लालबाबू पाण्डेय पिता स्वर्गीय ललिता पाण्डेय जो कि विकलांग है। पीएम आवास योजना के तहत जिनको आवास आवंटित हुआ था। इनके द्वारा गृह निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। जिसे इनके चचेरे भाई रविंद्र पांडे एवं रमेंद्र पांडेय पिता स्वर्गीय सूर्यनाथ पांडेय के द्वारा रोक दिया गया। जिसके विषय में लालबाबू पांडेय के सहोदर भाई वीरेंद्र पाण्डेय एवं भोला पाण्डेय द्वारा विरोध किया गया। जिसके वजह से रविंद्र पाण्डेय एवं रविंद्र पाण्डेय द्वारा छत से ईंट और पत्थर से प्रहार कर दिया गया। जिससे कि बीरेंद्र पाण्डेय की लड़की रोशन कुमारी एवं माता सरस्वती देवी घायल हो गई। जिसे लेकर लालबाबू पाण्डेयडव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के उपरांत बेलांव थाना गए हुए थे। इतने में रविंद्र पाण्डेय और रमेंद्र पाण्डेय द्वारा बीरेंद्र पाण्डेय के ऊपर गढा़से से हमला कर दिया गया, गढ़ासे की वार से बीरेंद्र पाण्डेय के दोनों हाथ एवं सिर में गंभीर चोट लग गया। जिसे की इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर लाया गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए वाराणसी स्थानांतरित कर दिया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा बेलांव थाना अध्यक्ष सुहेल अहमद को तहरीर देते हुए, यह बताया गया है, कि दूसरे पक्ष द्वारा 2 मंजिला इमारत खड़ा किया जा चुका है। जबकि हम लोगों का मिट्टी का मकान है। और हम लोग जब भी मकान में काम लगाते हैं, इनके द्वारा मारपीट किया जाता है। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट