
विधायक के पहल पर देवहलिया गाँव का ट्रांसफार्मर तुरंत बदला गया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 31, 2022
- 402 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़ ।। देवहलिया गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। विधायक सुधाकर सिंह को इस समस्या के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने तुरंत इस जले ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया। देवहलिया के किसानों ने विधायक जी के कार्यों को सराहा एवं खुशी व्यक्त की।
विधायक जी प्रतिदिन किसानों की समस्या पर काम कर रहे हैं। आये दिन कभी विश्वकर्मा पम्प कैनाल पर,तो कभी विधानसभा क्षेत्र के किसी पावर हाउस पर, कभी गर्रा चौबे नहर का निरीक्षण करतेएवं सुझाव देते दिख रहे हैं।रामगढ़ की जनता ऐसे किसान हितैषी विधायक को पाकर इस सूखे की दुःख भरी घड़ी मे भी खुशी महसूस कर रही है।देवहलिया के किसान अरविंद सिंह उर्फ पप्पू सिंह का कहना है कि हम लोग ऐसे विधायक को पाकर अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं।आज किसानों की समस्याओं के लिए विधायक जी का पहल काफी सराहनीय रहा।
रिपोर्टर