
पतऊवा गांव में चेकडेम में डूबने से एक युवक की मौत,परिजनों में छाया मातम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 04, 2022
- 346 views
जमुई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। चकाई थाना क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत के पतऊवा गांव में चेकडेम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान दुलमपुर पंचायत के पतऊवा गांव निवासी 35 वर्षीय किसुन सोरेन,पिता परगन सोरेन के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन मंगलवार को करीब 2 बजे पताऊवा गांव के दछिन की ओर एक चेकडेम में नहाने गया हुआ था, उसके बाद से ही किसुन सोरेन का कोई पता नहीं चल रहा था, जब इसकी जानकारी मृतक के घरवालों ने गांव के लोगों को दिया तब ग्रामीणों ने मृतक किसुन सोरेन का खोजबीन करना शुरू कर दिया, काफी मस्कत के बाद बुधवार को 9 बजे चेकडेम में मृत अवस्था में शव मिला।वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,वही मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं,इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।
रिपोर्टर