
रामगढ़ रेफरल अस्पताल के प्रांगण मे आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 04, 2022
- 251 views
रामगढ़ ।। रेफरल अस्पताल के प्रांगण मे मासिक बैठक की गई।BCM मनीष कुमार सिन्हा के द्वारा आशा कर्मियों से पूर्व माह की कार्यों की समीक्षा लिया गया एवं आगामी माह मे किये जाने वाले कार्यों के बारे मे जानकारियां दिया गया। समीक्षा के दरम्यान संस्थागत प्रसव ,परिवार नियोजन के बारे मे आशा कर्मियों से पूछा गया।साथ ही आगामी माह मे किये जाने वाले कार्यों के तहत सरकार द्वारा निर्देशित अमृत महोत्सव के हर-घर तिरंगा,विश्व स्तनपान दिवस पर निर्देशित किया गया।वही डेंगू बुखार के बचाव,इलाज पर चर्चा हुई।यह बैठक माह मे एक बार रूटीन के तहत की जाती है।
रिपोर्टर