विद्यालय प्रधानों को दिया गया पाठ्य पुस्तक और किट

अनिता पाण्डेय


नुआंव ।। स्थानीय बीआरसी भवन पर गुरुवार को तीन सीआरसीसी के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में नामांकित बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकें और किट का वितरण किया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए बीइओ नागेश्वर मंडल ने बताया कि किट के अंदर बच्चों के बीच शैक्षणिक अभिरुचि को बढ़ाने के लिए आवश्यक सामग्री है । यह कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए है । जबकि कक्षा एक, दो और तीन के छात्रों के लिए गणित, अंग्रेजी और हिंदी की पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया । किट और पाठ्य पुस्तकों के वितरण का कार्य तीन अगस्त से हीं चल रहा है । गुरुवार को नुआंव , सूर्यपुरा और अवंती सीआरसी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के बीच वितरित किया गया जबकि बीते तीन अगस्त को चंडेश , मुखराव और गौरा सीआरसी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों को वितरित किया गया । इस तरह प्रखंड के सभी 69 विद्यालयों के बीच किट और पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर दिया गया है । आगे के वर्ग के जिन छात्रों को सरकार द्वारा पाठ्य पुस्तकों का वितरण नहीं किया जाता है उन्हें पाठ्य पुस्तकों  की राशि डीबीटी के माध्यम से छात्रों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है । सभी प्रधानाध्यापकोंको निर्देश दिया गया है कि उन सभी छात्रों को जिनके खाते में डीबीटी के तहत पाठ्य पुस्तकों की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है उन्हे पाठ्य पुस्तक खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट