मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड का मतगणना हुआ संपन्न

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के देखरेख में मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड का निर्वाचन दिनांक 04.08.2022 को मतदान का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रीय कुदरा के स्वास्थ्य कर्मि जी एन एम बिट्टू कुमार व एफ एल डब्ल्यू चंदन राय द्वारा कोरोना जांच भी किया जा रहा था। मतदान का कार्यक्रम शाम 4:30 बजे तक संपन्न हुआ।जिसका मतगणना 5:00 बजे से प्रारंभ होकर 8:00 बजे समाप्त हुआ।प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश में प्रखंड नाजिर अमरेंद्र कुमार सिंह प्रधान सहायक रवि शंकर सिंह के साथ ही अन्य कर्मियों के द्वारा मतगणना में भाग लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए गोरखनाथ चौधरी एवं हरिद्वार चौधरी आमने-सामने थे, तो मंत्री पद के लिए प्रदीप कुमार एवं रामचंद्र चौधरी आमने-सामने थे।जिसमें 140 मत प्राप्त कर गोरखनाथ चौधरी अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित हुए।हरिद्वार चौधरी को 82 मत प्राप्त कर संतोष करना पड़ा।मंत्री कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार147 मत प्राप्त कर कर विजयी घोषित हुए।तो रामचंद्र चौधरी को 80 मत प्राप्त कर संतोष करना पड़ा।विजयी उम्मीदवार प्रदीप कुमार को मंत्री पद के लिए 11 सदस्य क्रमशः जग्रनाथ प्रसाद को 142, चंद्रमा ठाकुर को 141, पार्वती देवी को 138, उर्मिला देवी को 135, राम नगीना चौधरी को 123, शोभा देवी को 121, मिश्री चौधरी को 121, राम कुमार चौधरी को 119, कुमारी देवी को118 ,लखन साह को 102 संतरा देवी को 92 मत प्राप्त हुआ जिसके तहत 11 निर्वाचित सदस्य चुने गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट