
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा के साथ अपने शुद्ध प्राण वायु के लिए भी एक पौधा अवश्य लगायें
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2022
- 357 views
चैनपुर कैमूर ।। चैनपुर प्रखंड के मेढ़ गांव में यूथ फाॅर सेवा के ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। इस पर्यावरण चौपाल के दौरान सभी ग्रामीण युवाओं के बीच पर्यावरण को संरक्षण को लेकर इस पर चर्चा करते हुए। शिवम ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा के साथ अपने शुद्ध प्राण वायु के लिए भी एक पौधा अवश्य लगायें ताकि हमारी धरती हरी-भरी हो और पर्यावरण संरक्षण हो सके। आज दुनिया के सामने कई गंभीर मुद्दे हैं। इन सब के बीच हमारा पर्यावरण भी हम से कुछ कहना चाह रहा है, जिसे हम हमेशा नजर अंदाज करते आएं हैं और आज भी उसी गलती को दोहरा रहे हैं अगर समय रहते हुए ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति नहीं सम्भल तो हम सभी का अस्तित्व इस धरती से समाप्त हो जाएगा। इस दौरान स्वयंसेवक बम कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मंहगे गिफ्ट न देकर इको फ्रेंडली गिफ्ट के रूप में दस फलदार व छायादार पौधा भेंट किया गया और उनके द्वारा ही पौधा रोपण भी करवाया गया। शिमन ने बताया कि मेरा कई वर्षों से अभियान चला रहे हैं कि कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जन्मदिन, पूजा-अर्चना, मुंडन, उद्घाटन, शादी, श्राद्धकर्म, शादी के सालगिरह आदि शुरू करने के पहले एक पौधा यादगार के स्वरूप अवश्य लगायें और बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके ।हमें वृक्षारोपण की अहमियत का एहसास होना चाहिए। प्रकृति के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं आज के समय में पर्यावरण गंभीर समस्या बन चुका है। एक एक इंसान कम से कम एक पौधा जीवन भर में अवश्य लगायें और उसे बड़े करें। तो ये छोटा-सा कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय कदम होगा। क्योंकि एक पौधा दस पुत्र के बराबर होता है। वर्तमान दौर में पर्यावरण असंतुलन की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग हैं। जिस कारण पृथ्वी का तापमान दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। इसका परिणाम मानव जाति का विनाश के करीब लेकर जा रहा है। अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए पेड़-पौधों को अंधाधुंध कटाई कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बम ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी शिवम जी के द्वारा जन्मदिन पर मुझे पौधा भेट किये जो पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता अनमोल उपहार सकरात्मक ऊर्जा पौधा रोपण जीवन भर एक अच्छा यादगार बना रहेगा। मौके पर मौजूद स्वयंसेवक अरविंद कुमार, अंकित कुमार, गांव के रामचंद्र सिंह, राजेश सिंह, पिंटू सिंह, हिमांशु, अभिषेक, लवकुश, सन्नी, दिलिप, मुकेश, सूरज, रवि, आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर