
भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट 17 वर्षीय युवती हुई घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2022
- 333 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। रामपुर स्थानीय प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई ।जिसमे एक पक्ष के एक 17 वर्षीय युवती घायल हो गयी। मिली जानकारी अनुसार घायल युवती सपना कुमारी ने बताया कि हम और हमारी बड़ी बहन रिंकी सिंह दोनों लोग अपने घर से लकड़ी लाने के लिए खेत पर गए, अभी खेत पर पहुँच ही रहे थे, कि एक पक्ष के सुशीला देवी, बिंदु देवी, सोनी देवी,व सुनीता देवी लाठी डंडा से मारपीट करने लगे। जिससे मेरी बड़ी बहन तो भागने में सफल रही, जबकि मुझे उन चारों लोगो ने पकड़ लिया।और लाठी डंडा से मारपीट करने लगी और मारकर घायल कर दी। इसके बाद मैं किसी तरह अपने घर आयी तो मेरे पिता सुदर्शन राय और मेरी माँ लालपानी देवी हमें लेकर थाना पर पहुँची। जहाँ से थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा हमलोगों को इलाज हेतु पीएचसी रामपुर भेजा गया। उन्होंने कहा कि पहले आप लोग इलाज करा कर आइए इसके बाद आवेदन दीजिएगा। हम सभी लोग इलाज कराने हेतु पीएचसी रामपुर आए।जहाँ चिकित्सा प्रभारी डॉ चंदन कुमार द्वारा इलाज किया गया। डॉ चंदन कुमार सिंह ने बताया कि एक लोग को कम लेकिन सपना कुमारी के पेट और पैर में ज्यादा चोट है। जिसे इलाज किया गया है। इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। घायलों को इलाज हेतु पीएचसी भेजा गया है।पीड़ित द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।।
रिपोर्टर