राजकीय मध्य विद्यालय डहरक मे हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट

रामगढ़।। आज़ादी का अमृत महोत्सव अंर्तगत राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल बच्चियों को तीन समूह में बांटकर अलग अलग थीम पर प्रतियोगिता कराई गई l प्रधानाध्यापक ने इसके उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि पूरा देश पचहतरवा आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है , जिसके अन्तर्गत हर घर झंडा, घर घर झंडा थीम निर्धारित कर प्रतियोगिता कराई गई साथ ही बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान आधारित थीम अन्तर्गत वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के हाथों पर अक्षर, अंक, अंग्रेजी वर्णमाला के साथ साथ मेंहदी डिजाइन बड़े आकर्षक ढंग से रचना किया गया l प्रतियोगिता में कस्तूरी कुमारी, रानी कुमारी रितिका कुमारी, जीविका,अवंतिका, आरती,पूजा, ज्योति निशा ने हिस्सा लिया l उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सर्वोत्तम सिंह, माया देवी, चांदनी कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे l

यह विद्यालय अपने अलग अलग तरीकों से किए जा रहे कार्यों के बल पर ही यहां के प्रधानाध्यापक को पिछले वर्ष राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया था।यहां के बच्चों का चयन भी मेघा छात्रवृति के लिए प्रतिवर्ष सबसे अधिक संख्या मे हो रहा है।यह विद्यालय जिले मे नवाचार के लिए प्रख्यात है।मेंहदी प्रतियोगिता में भी शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है।ताकि बच्चे घर पर देखकर सीख सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट