
गरीब का लाल कर रहा कमाल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 09, 2022
- 363 views
राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट
रामगढ़।। कैमूर जिले मे रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत एक सिसौड़ा पंचायत है । जो अपने यहां के वर्तमान मुखिया प्रदीप कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है। पंचायत के सिसौड़ा गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार सिंह स्वर्गीय राधा कृष्ण सिंह के पुत्र हैं। चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। प्रदीप कुमार के द्वारा वैसे बच्चे जो पढ़ाई से दूर हैं उन्हें शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन बच्चों ने किन्ही कारणों से पढ़ाई छोड़ दी है उन्हें शिक्षित करने की दिशा में उनके अभिभावकों से मिलने का काम भी करते हैं एवं उन्हें प्रेरित करते हैं हालांकि प्रदीप आज की तारीख में सिसौड़ा पंचायत के मुखिया हैं ।
अखिल भारतीय समाचार संवाददाता से बात करते हुए प्रदीप कुमार बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2007 में इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की आगे पढ़ाई की ललक थी लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से आगे की पढ़ाई नहीं कर सके उनकी सोच है कि समाज के हर तबके के बच्चे शिक्षित हों। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इन्होंने सबसे पहले एक सिसौड़ा के ही एक प्राइवेट विद्यालय में सेवा देने का काम किया बाद के दिनों में इन्होंने एक किराए का भवन लेकर बच्चों की शिक्षा के लिए एक प्राइवेट विद्यालय खोला। ऐसा काम इन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति एवं समाज को शिक्षित करने के उद्देश्य से किया। इसी बीच जनता की मांग पर सन 2016 में इन्होंने पंचायत के मुखिया पद का चुनाव लड़ा ।जीत तो नहीं मिल पाई लेकिन द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल हुए। उस समय मामूली वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हारने के बाद भी इन्होंने बच्चों को पढ़ाना, पिता के पुण्यतिथि पर गरीब वंचितों को कंबल अंग वस्त्र अनाज देने जैसे कार्य करते रहें। पंचायत के बच्चों के विकास लिए समय-समय पर शिक्षा संबंधी क्विज प्रतियोगिता , खेलकूद प्रतियोगिता, बाहर के डॉक्टरों को बुलाकर लोगों का शारीरिक निशुल्क जांच जैसे अनेक कार्य किए गए। जो सन 2021दिसंबर मे इनके मुखिया बनने में सहायक सिद्ध हुए। मुखिया तो बन गए हैं लेकिन बच्चों को शिक्षित करने का काम नहीं छोड़ रहे हैं। प्रतिदिन पंचायत के किसी न किसी विद्यालय में जाकर शिक्षकों,अभिभावकों को मोटिवेट एवं बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इनका मानना है कि शिक्षा का विकास करके ही सही मामले में पंचायत का विकास किया जा सकता है। इनका सपना पंचायत को बिहार में नंबर वन का पंचायत बनाना है। प्रखंड में पंचायती राज विभाग से प्राप्त राशियों का अभी तक सबसे अधिक योजनाओं द्वारा उपयोग सिसौड़ा पंचायत में ही हुआ है। इनके द्वारा पंचायत में नवाचार कर लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने का काम मुखिया बनने से पहले से ही किया जा रहा है लोग इनके कार्यों से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं अगर पंचायत के लोगों,साथी सहकर्मियों,अधिकारियों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो पंचायत को नंबर वन बनाने का सपना साकार हो सकता है।
विद्यालयों से लिस्ट लेकर आउट ऑफ स्कूल, ड्रॉप आउट,अनामांकित बच्चों एवं उनके अभिभावकों से मिल शिक्षा के महत्व को बतलाकर उन्हें प्रेरित करने का काम कर रहे हैं।इस कार्य के सफल होने का प्रमाण बच्चों के विद्यालय में उपस्थिति एवं ठहराव का अधिक होना है। इनके प्रयास से वर्तमान समय में पंचायत के विद्यालयों में प्रतिदिन खेल की गतिविधियों के द्वारा शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। जो पहले कभी नही दिखता था।
मुखिया की पत्नी हैं ग्रेजुएट मुखिया के कार्यों में करती है मदद
मुखिया की शादी 2010 में हुई इनकी पत्नी शिल्पी का मायका रोहतास जिले के संझौली में है। शिल्पी ग्रेजुएट हैं। शादी के बाद से ही कुछ ही महीनों बाद बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी लेने लगी। एवं चुनाव में भी बढ़-चढ़कर पति का सहयोग किया। चार भाइयों में सबसे छोटे हैं उनके तीन भाई मे एक हैदराबाद रखते हैं दो भाई गांव में ही चाय नाश्ते की दुकान चलाते हैं। उनके पिता एवं माता भी चाय नाश्ता का दुकान चलाते थे। आज यह जो उपलब्धि मुखिया प्राप्त कर रहे हैं यह उनके पिता स्वर्गीय राधा कृष्ण सिंह का ही देन है जिन्होंने गरीबी में अपने बच्चों को शिक्षित करने ,सामाजिक बनाने का काम किया।
मुखिया द्वारा गरीबी के बाद भी अपने निजी पैसों से बच्चों के लिए पंचायत संसाधन केंद्र मे तीन कंप्यूटर लगवाने के साथ साथ सभी लोगों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा स्वयं के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
कभी भी किसी तरह के समाजिक कार्यों मे अपना निजी पैसे लगाने से नही चूकते।सरकारी योजना का इंतजार नही करते।
आए दिन मुखिया पंचायत के गलियों में घूम घूम कर बच्चों की समस्याओं का अवलोकन कर बच्चों में शिक्षा व संस्कार का अलख जगाने के लिए सोसल मीडिया से लेकर घर घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करते रहते हैं।
अभी हाल ही मे 2अगस्त को मुखिया ने अपने जन्मदिन को एक अनोखा रूप देते हुए ,प्रेरणा श्रोत बनते हुए गरीब ,वंचित,शोषित वर्ग मे जाकर बच्चों को अंगवस्त्र एवं मिठाईयां बांट कर अपना जन्मदिन मनाया था।
आने वाले 15अगस्त के दिन सुबह 6बजे पंचायत के सभी गांवों मे साइकिल पर सवार होकर 75वा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम है ।मुखिया पंचायत वासियों से अपील करते हैं की इस दिन अधिक से अधिक संख्या मे साइकिल तिरंगा यात्रा मे सम्मिलित होकर आजादी के अमृत महोत्सव मे योगदान दें।
रिपोर्टर