
समाहरणालय सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 13, 2022
- 244 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। समाहरणालय सभा कक्ष में 13/08/2022 को जिला पदाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा हुई।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दूसरे विभागों से संबंधित मुद्दे को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के समक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया। सबसे पहले अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण द्वारा पीएम पोर्टल एवं सीएम डैशबोर्ड से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का नाम, मांग संख्या, मुख्य शीर्ष, वर्ष के दौरान हस्तांतरित राशि, कुल हस्तांतरित राशि से किए गए व्यय तथा 31 मार्च 2022 तक बैंक खाते में शेष अव्ययित राशि आदि का प्रतिवेदन अभी तक कुछ ही कार्यालय के द्वारा प्राप्त कराया गया है।परंतु शेष बचे हुए कार्यालयों को विहित प्रपत्र में 3 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पीने का पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु, सभी संबंधित पदाधिकारियों को नल जल योजना एवं चापाकल का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया।धान रोपनी की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत अभी तक धान रोपनी लगभग 84% हुई है। जिला पदाधिकारी द्वारा इस क्रम में सभी नहर प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता से बारी बारी से फीडबैक लेने के उपरांत, नहर के टेल एंड तक आवश्यकतानुसार पानी की उपलब्धता, सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लघु सिंचाई विभाग को अपने विभाग अंतर्गत नलकूपों को मरम्मती कराकर चालू कराने हेतु निर्देशित किया। जिससे धान रोपनी के आच्छादन को बढ़ाया जा सके। बारी बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों को बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को उठाए गए मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में अपर समाहर्ता ,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण ,उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं दोनों अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर