आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वधान में पैक्स अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत चिलबिली पंचायत के नाथूपुर गांव में, उमंग और उत्साह से लबरेज होकर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तत्वधान में, आयोजित हर घर तिरंगा के तहत चिलबीलि पैक्स अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी  के द्वारा, अपने गांव तथा अपने पंचायत के सभी युवाओं ,बुजुर्गों को आमंत्रित कर पूरे हर्षोल्लास के साथ हर घर तिरंगा के तहत अपने कार्यालय पर, तिरंगा लगाकर लोगों के बीच देश तथा देश की संप्रभुता एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए लोगों का आवाहन किया ।जिसमें लोगों के अंदर देशभक्ति की भावनाएं छलकती प्रतीत हो रही थी । गांव से उपस्थित लोगों के अंदर की भावनाएँ  शब्दों के रूप में बाहर निकल रहे थे। एक ऐसा माहौल तैयार हुआ जहां सब लोग देश का प्रतीक तिरंगा के समान इन तीनों रंगों में रंगे नजर आ रहे थे ।गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री अखिलेश्वर चौबे भूतपूर्व डीएसपी ने अपने जोश भरी बातों से मानो वहां मौजूद लोगों में एक अलग ही स्पूर्ति पैदा  हो हो रही थी उनके मुखारविंद से निकलने वाले प्रत्येक शब्द मानो देश और देश की भावना से प्रेरित हो ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे  अभिषेक कुमार सिंह ने अमृत महोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अतीत कि वो यादें, जिन्हें याद कर हर इंसान का कलेजा कांप उठता है गुलामी की जंजीर है वह पंडित से जहां मनुष्य अपने अंदर विचार क्यों बनती हुई ज्वालाओं को एक दूसरे से संप्रेषित ना कर सके यात्राओं का वह मंजर जिससे रूह कांप उठे लेकिन उसी अंधकार उसी का साथ उसी भाई उसी यात्राओं के माहौल में हमारे देश के उन वीर सपूतों ने भारत माता को आजाद कर हमारे सामने एक ऐसा खुला स्वतंत्र सुखी समृद्ध राष्ट्र छोड़ गए, जहां हम पल्लवित भी होते हैं, पुष्पित भी होते हैं ,और प्रफुल्लित भी होते हैं। हमें गर्व है उन वीर सपूतों पर जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी दृढ़ निश्चय और हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन वीर योद्धाओं के जीवनी पर प्रकाश डाला। जिन्होंने देश पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दी।  विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार जी ने भी शिक्षा के प्रति अपनी ओजपूर्ण बातें रखें। कार्यक्रम के अंत में संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्वेदी जी ने देश की भावना तथा आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही साथ उन्होंने पंचायत के अलग-अलग गांवों से आए उन तमाम अग्रज व अनुजो से आग्रह किया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपके दुखों और सुखों में मैं आपके साथ हूँ । जिस प्रकार पिछले वर्षों में भी आपकी धान का क्रय जीरो टॉलरेंस पर हुआ उस प्रकार ही इस अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर भी यह बदस्तूर जारी रहेगा। वहां बैठे तमाम लोगों ने ताली की गर्जना कर उनका अभिनंदन  किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट