मानसिक तनाव में महिला ने की आत्महत्या

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत के अजगरा गांव में 25 वर्षीय महिला ने मानसिक तनाव में पंखे के कुंडी में कपड़े बांधकर की आत्महत्या।मिली जानकारी के अनुसार कंचन देवी पति धर्मेंद्र सिंह यादव जिसका की मायका कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के मझूई गांव है। जिसका की विवाह सनातन धर्म के रीति रिवाज के तहत 17 मई 2019 को कुदरा थाना क्षेत्र के अजगरा ग्राम वासी धर्मेंद्र सिंह यादव के साथ हुआ था। शादी के 2 वर्ष बाद एक लड़की भी पैदा हुई। थानाध्यक्ष सचिन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार अजगरा गांव से घटना की सूचना मिलने के बाद, प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर थाना लाया गया, एवं अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआँ भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि लड़की के पिता विमल सिंह यादव द्वारा बताया गया कि लड़की मानसिक तनाव में थी जिसके वजह से फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली इसमें मैं किसी का कोई कसूर नहीं कह सकता। पर लड़की के भाई अमित यादव का आरोप है कि मृतिका कंचन देवी के पति धर्मेंद्र सिंह यादव एवं ससुराल पक्ष के द्वारा 300000रु. दहेज के रूप में मांगा जा रहा था, पैसा ना देने की हालात में हमारे बहन के साथ मारपीट किया जाता था एवं उन्हीं के द्वारा हमारी बहन को मारा गया है। उनके द्वारा कंचन देवी के दो ननद सहित दो रिश्तेदारों पर भी आरोप लगाया जा रहा है।दो ननद और दोनों नंदोई अजगरा में ही रहते है जिनके द्वारा हर समय प्रताड़ित किया जाता था। अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा कहां तक सच्चाई को परखा जा रहा है स्पष्टीकरण जांच के उपरांत ही हो पाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट