
अगर मै आपके उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा:-कृषि मंत्री सुधाकर सिंह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 20, 2022
- 689 views
कैमूर रामगढ़ ।। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तीनो प्रखंड में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए ।नुआंव के कार्यक्रम संचालन की भूमिका में हारून अंसारी, रामगढ़ के कार्यक्रम संचालक की भूमिका मे मुनेंद्र गुप्ता,तथा दुर्गावती मे आयोजित कार्यक्रम के संचालन कर्ता गुड्डू सिंह मुखिया रहे। वही रामगढ़ का सम्मान समारोह का आयोजन दुर्गा मंदिर धर्मशाला के मीटिंग हाल मे हुआ
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने रामगढ़,नुआंव,दुर्गावती मे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे पहुंच कहा कि आज सुखा की स्थिति कैमूर सहित पूरे बिहार मे बिकराल है। बहुत ऐसे किसान हैं जिन्होंने अभी तक रोपनी कार्य भी नही किया है और जो किए हैं उनकी खेती वर्षा,पानी के अभाव मे सुख रही है।वैसे किसानों को मै मुआवजा दिलाने का कार्य करूंगा। मै आपके प्रयासों से ही इस पद को प्राप्त किया हूं।जिस दिन मुझे लगेगा कि मै आपकी समस्याओं पर कार्य करने मे असमर्थ हो रहा हूं उसी दिन मै अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।विधायक रहकर समस्या तो उठा सकता हूं।पद की प्रतिष्ठा कार्य करने मे है।पार्टी ने मुझे इस लायक समझा उसके लिए मैं पार्टी और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।
आपको विदित हो कि सुधाकर सिंह अपने पिता की राह पर चल रहे हैं उन्होंने लाल बत्ती एवं गाड़ी का नाम प्लेट मंत्री वाला नही लगाया है।पटना से क्षेत्र मे आने के लिए इन्होंने ट्रेन का सहारा लिया।दिलदार नगर स्टेशन पर उतर सीधे एक गाड़ी मै बैठ अपने घर को रवाना हुए । जहां लोग मंत्री बनने के बाद रोब मे आ जाते हैं वही इसके उलट कृषि मंत्री के रवैया मे कोई बदलाव नही आया है।उनके सादगी को देख रामगढ़ विधानसभा के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।कार्यक्रम मे हरिद्वार सिंह, बबन लाल श्रीवास्तव,उदय सिंह उर्फ गोसाई ,उदय सिंह,ओम हरि तिवारी, रणजीत सिंह उर्फ गजा सिंह, रामाश्रय सिंह,भीम सिंह,मोती सिंह,विजय सिंहअन्य प्रखंड स्तरीय,पंचायत स्तरीय,ग्रामीण पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर