रामगढ़ प्रखंड में बिजली बिल जमा नहीं होने पर पूरे गांव की काटी जा रही बिजली

रामगढ़ कैमुर ।।  लंबे समय तक बिजली बिल जमा नहीं करने की स्थिति में पूरे गांव की बिजली कटनी शुरू हो गई है। कई गांव की बिजली काटीं गई है। जिले के सैकड़ों गांव को चिन्हित किया गया है। वैसे गांव की बिजली काटी जाएगी जो बिजली बिल देने में काफी पिछड़े हुए हैं। कैमूर और रामगढ़ विद्युत दुरा ऐसे गांवों की सूची प्रकाशित कर दी है। बिजली उपभोक्ताओं से बिल वसूलने में सख्ती बरतने का निर्देश दिए हैं। जिन जिन गांवों से बिजली बिल नहीं दी जा रही है। उन गांवों की बिजली काटे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि 01 जुलाई 2022 के बाद से अबतक जिन गांवों के 20 से 25 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं ने भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उन गांवों का विद्युत विच्छेद कर (बिजली कनेक्शन काट) दिया जायें। निर्देश प्राप्ति के तत्काल बाद रामगढ़ विद्युत ने ऐसे गांवों की सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर इन गांवों में अभियान चलाया गया था। इस दौरान महुआरी मे उपभोक्ताओं से बार-बार बकाया बिजली बिल जमा करने की आग्रह के बावजूद भी बिजली बिल की राशि भुगतान नहीं किया गया।जिस कारण वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गांव का बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट देने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट