स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जगह-जगह जांच थमाया नोटिस

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अवैध हॉस्पिटलों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, कुदरा प्रखंड अंतर्गत अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर छापेमारी किया गया, साथ ही बंद करने हेतु नोटिस निर्गत किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा प्रभारी रीता कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा जांच के क्रम में प्रखंड अंतर्गत, नसेज ग्रामवासी रणजीत कुमार सिंह एवं रामाधार सिंह यादव द्वारा संचालित क्लीनिक अवैध पाया गया।तो प्रखंड अंतर्गत लालापुर बाजार स्थित इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सालय, मां डायग्नोस्टिक साईं नाथ चिकित्सालय एवं अन्य दो जाँच घरों को अवैध पाया गया। जिसके तहत एस सी एम ओ भभुआँ जे.एन.सिंह द्वारा बंद करने हेतु चेतावनी देते हुए, नोटिस निर्गत किया गया।उक्त अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा प्रभारी रीता कुमारी टीम के साथ उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट