अफसर बन कैमूर की बिटिया ने बढ़ाया जिले का मान

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ ।। बेटों से कम नही होती बेटियां इसको तिस्ता तिवारी ने सिद्ध कर दिखाया। तिस्ता का चयन भारतीय रिजर्व बैंक मे प्रबंधक(आर्थिक नीति व अनुसंधान) के पद पर हुआ है। कैमूर की बेटी ने पद पर नियुक्त हो कार्यभार संभाल लिया है।यह राह आसान नहीं था। कुछ पदो की ही नियुक्ति होनी थी। पहले प्रिलिम्स, मेन्स,इंटरव्यूज और मेडिकल टेस्ट। अब आप सोंच सकते हैं कि परीक्षा उत्तीर्ण करना कितना कठिन होगा लेकिन उस कठिनाई भरी राह को भी तिस्ता ने अपने कड़ी मेहनत ,पक्का इरादा ,और दादा के द्वारा प्रदान की हुई दूर दृष्टि के बल पर हासिल कर ली।


कैमूर जिला अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के गोड़सरा गांव के निवासी प्रेमचंद्र तिवारी व कमला तिवारी की पुत्री हैं।

तिस्ता के पिता जी एक बिजनेस मैन हैं और बिटिया के दादा स्वर्गीय ईश्वरी तिवारी कलकत्ता विश्वविद्यालय मे प्रोफेसर थे। उन्होंने बचपन मे तिस्ता को एक स्वप्न दिखाया था जिसे तिस्ता ने पूरा कर दिखाया।


तिस्ता के पिता ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि 

बचपन में कन्धे पर बिठाकर जब मैंने दुनिया दिखाई थी, तब कहां सोचा था कि उसके सपने इतने बड़े होंगे। 

मैं हमेशा से यही कहता रहा हूँ बिटिया बहुत खास होती हैं उन्हे सपने देखने से मत रोकिए,  उनको उडान भरने से मत रोकिए। उन्हे सपनो को साकार करने का गुर सीखाइए, और मेहनत करने का हुनर।जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट