
थाना प्रशासन ने किया छापेमारी चार लोगों को किया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 01, 2022
- 291 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश में नियमित गश्ती के दौरान बुधवार देर शाम के समय, चिलबिली मोड़ के पास पहुंचने पर कुछ लोगों को नशे की हालात में देखने पर शक के आधार पर चेक करने पर पाया गया कि सभी नशे के हालात में हैं।प्रशासन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा ले जाकर जब जांच कराया गया तो, चिकित्सकों द्वारा शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार व्यक्ति कमलेश कुमार उम्र 40 वर्ष पिता सूर्य लाल बिंद ग्राम-सुजैला,थाना हांडेया,जिला- इलाहाबाद(उ.प्र.) गांधी कुमार चौहान उम्र 20 वर्ष पिता लाल साहेब चौहान ग्राम- बासुदेवपुर, थाना-धनसोई, जिला बक्सर, अनिल कुमार उम्र 24 वर्ष पिता नंद जी चौरसिया ग्राम- खोरैठा, थाना-धनसोई, जिला- बक्सर के निवासी बताए जा रहे हैं।वही कुदरा थाना कांड संख्या 182/22 धारा 301 के तहत आफताब खान पिता खुर्शीद आलम ग्राम-लाठसरैया, थाना-जौनपुर, जिला-वाराणसी(उ.प्र.) के निवासी बताए जा रहे हैं चारों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर