राजद नेता एवं सिसौड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष यादव की तबीयत बिगड़ी

रामगढ़ (कैमूर) ।। रामगढ़ क्षेत्र के बहपुरा गांव निवासी पंचायत सिसौड़ा के पूर्व मुखिया एवं वरिष्ठ राजद नेता सुभाष यादव की तबीयत यकाएक बिगड़ी वाराणसी हेरिटेज हॉस्पिटल के आईसीयू मे भर्ती किए गए हैं।

उनके पुत्र मंटू यादव से फोनिक जानकारी के अनुसार रामगढ़ दाढ़ी, बाल बनवाने के उद्देश्य से गए हुए थे वहीं पर उन्हें उल्टी आना प्रारंभ हो गया। वहीं पर उनको आनन फानन मे डॉक्टर संतोष सिंह के यहां दिखलाया गया लेकिन स्थिति मे सुधार न होते देख उन्हें वाराणसी हेरिटेज हॉस्पिटल मे लाया गया है तत्काल वे आईसीयू मे भर्ती हैं इलाज चल रहा है।हम आपको बता दें कि राजनीत एवं समाज मे अच्छी पकड़ रखने वाले प्रखर वक्ता ,अपने नेता के इस तरह से बीमार होने की सूचना पाकर लोग सोशल मीडिया पर भी उनके यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।सुभाष यादव विधानसभा से लेकर जिलापरिषद् का चुनाव मे भी अपना भाग्य अजमा चुके हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट