पूर्व विधायक ने नुआंव प्रखंड के कई गांवों का किया दौरा

आकाशीय बिजली से मृत परिवार को दिया संभव मदद का आश्वासन

राजीव पांडेय की रिपोर्ट


नुआंव(कैमूर) ।। रामगढ़ विधान सभा के नुआंव मंडल के विभिन्न गांवों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने भ्रमण करते हुवे मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की किसी भी तरह की सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया इस दौरान जैतपुरा के मंजी बाबा तथा प्यारेलाल श्रीवास्तव कारीराम में आकाशीय बिजली से मारे गए सुभाष यादव के पुत्र पंजरावां गांव के रवि राम के सुपुत्र के सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने तथा पंजरावा की पूर्व सेविका चम्पा देवी ,देवरिया गांव के गेलहा सिंह के बड़े भाई सतोआवंती पुरानी कोट पर यादव परिवार के युवक की मृत्यु सहित गैर्रा गांव निवासी सुभाष गुप्ता की पत्नी की सड़क दुर्घना में हुई मृत्यु का जायजा लिया अवर सभी पीड़ित परिवार के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुवे अस्वस्त किया की आपका अशोक आपके हर दुख की घड़ी में खड़ा मिलेगा इस अवसर पर उन्होंने जन संपर्क कर  लोगो का हल चाल जाना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट