थाना परिसर में लगेगा जनता दरबार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी


कुदरा (कैमूर) ।। थाना परिसर में हर शनिवार को बिहार सरकार के निर्देशानुसार, अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के संयुक्त बैठक में, भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। हर शनिवार की तरह, इस शनिवार को भी अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार के संयुक्त बैठक में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें की अंचल के आवेदकों द्वारा भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु, अनेकों आवेदन दिया गया जिसमें की दो आवेदन अंचल पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत करते हुए कार्यवाही किया गया। जिसमें कि 1 मामले का निष्पादन पदाधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनते हुए व साक्ष्य को देखते हुए निष्पक्ष रुप से निष्पादित किया गया।एक मामले में द्वितीय पक्ष ना होने की वजह से अगले शनिवार का समय दिया गया। साथ ही द्वितीय पक्ष को उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया गया। अन्य आवेदन के मामले में आवेदकों द्वारा पूर्ण दस्तावेज न देने की वजह से अस्वीकृत किया गया। अंचल पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि वादी एवं परिवादी का नाम, पिता का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, थाना संख्या, खाता संख्या, खेसरा संख्या, भूमि का चौहद्दी, एवं विवाद का वजह आवेदन में अंकित किया जाना जरूरी है। अन्यथा आवेदन मान्य नहीं होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट